प्रख्यात पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रण्यम गायकी में हमेशा जिंदा रहेंगे
एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं
द स्पेशल न्यूज़// नयी दिल्ली- मुंबई ब्यूरो //स्वर्गीय एस. पी बालासुब्रह्मण्यम ने हिंदी फिल्मों की गायिकी में भी अपनी एक अलग पहचान स्थापित की थी। चार भाषाओं – तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी गानों के लिए 6 बार एसपी बालासुब्रह्मण्यम को सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने अब तक 16 भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाने गाये हैं और उन्हें उन्हें भारत सरकार की ओर से 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। तकरीबन दो महीने पहले कोविड संक्रमण के बाद 74 वर्षीय प्रख्यात पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रण्यम को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।