आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का शेड्यूल जारी
23 अक्टूबर को भारत-पाक का महामुकाबला
Updated: Jan 26, 2022, 20:14 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ने इस साल अक्टूबर और नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आईसीसी टी20 विश्व कप २०२२ इस साल ऑस्ट्रेलिया में होगा ।
16 अक्टूबर से होगी टी-20 विश्व कप की शुरुआत और 13 नवंबर को फाइनल के साथ समापन होगा। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, भारत को पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसमें 2 क्वालीफायर टीमें भी होंगी। शेड्यूल के अनुसार भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा
यह मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह महामुकाबला मेलबर्न के ग्राउंड में खेला जाएगा।