मैं जोखिम लेना जारी रखूंगा: आयुष्मान खुराना 

khurrana 1

द स्पेशल न्यूज़//मुंबई ब्यूरो// आयुष्मान खुराना बहुत उम्दा एक्टिंग के लिए माने जाते हैं । अपनी हालिया रिलीज़ हुयी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को लेकर मीडिया में सबकी जुबान पर हैं ।

Vani


नयी फिल्म के बारे में बताते हुए बेबाक अंदाज़ में अपनी अब तक की सबसे जोखिम भरी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को कहते हैं। मीडिया से खास बातचीत में आयुष्मान ने कहा, “मै बॉक्स ऑफिस पर मेरी फिल्म कितना लाभ देगी इस बात को ध्यान में रखते हुए में कभी भी फिल्म करने का फैसला नहीं लेता ।


 मुझे नहीं लगता कि लोग मुझसे किसी सुरक्षित करैक्टर करने की उम्मीद करते हैं। बल्कि लोग वैरायटी व बिलकुल नए करैक्टर को परफॉर्म करते हुए देखना चाहते हैं । इसीलिए मैं डिफरेंट रोल करने का जोखिम लेना जारी रखूंगा और कड़ी मेहनत करता रहूँगा ।

मेरा मानना है की मेरी सभी फिल्म की तरह ये चंडीगढ़ करे आशिकी भी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। 

khurrana 2

Share this story