द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// हिन्दुओं के प्रमुख हिन्दू तीर्थ केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल जाएंगे। उत्तराखंड जिसे देव भूमि माना जाता है में वर्ष २०२३ की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है।
उत्तराखंड सरकार की जानकारी के अनुसार अब तक कुल 9 लाख के लगभग भक्तों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
गौरतलब है की हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि चारधाम यात्रा के दौरान भक्तों के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं जिससे यात्रा में कोई कठिनाई न हों। स्वास्थ्य सम्बंधित जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है, हेल्थ ATM लगाए गए हैं । इससे भक्तों को यात्रा के दौरान काफी मदद मिलेगी।
देश में कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है और सरकार ने है दिशानिर्देश जारी किया है जिसमें केंद्र की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू करने की बात पर जोर दिया गया है।