शिमला: कुफरी में बर्फबारी
Updated: Mar 26, 2022, 21:20 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली- शिमला ब्यूरो// हिमाचल प्रदेश में आने पर सैलानी आजकल बड़े खुश हैं। शिमला के कुफरी में बर्फबारी जो हो गयी है । पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने से दुकानदार, व्यवसायी, और टूरिस्ट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी काफी खुश है। कुफरी में आनेवाले पर्यटक घोड़े की सवारी करना भी काफी पसंद करते है।
पहाड़ी इलाकों में सैर करने के लिए घोड़ा बहुत ही सस्ता साधन है और आसानी से उपलब्ध होता है। ऐसे में घोडा व्यवसायी भी बेहद खुश हैं ।