रणबीर-आलिया शादी के बंधन में बंधे
Updated: Apr 16, 2022, 22:52 IST
द स्पेशल न्यूज़// मुंबई - दिल्ली ब्यूरो// बॉलीवुड के दो मशहूर सितारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी में गिने चुने लोग ही शामिल हुए । रणबीर और आलिया की शादी में उनके परिवार वालों के साथ-साथ उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।