सुशांत मिस्ट्री में चाबी वाले ने दिया बड़ा बयान- सुशांत की बॉडी को किसने उतारा था पंखे से नीचे
@ the special news
मुंबई ब्यूरो। सुशांत की पंखे से लटकी बॉडी को देखकर सबसे पहले दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने
सुशांत की बहन मीतू सिंह को फोन किया। इस पर बहन ने तत्काल कहा कि बॉडी को तुरंत उतार कर देखे कि सांस चल रही है या नहीं। यही बयान सिद्धार्थ पिठानी ने मुंबई पुलिस को दिया था।
अंदर दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी ने ही सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा था। इसके करीब 10 मिनट बाद मीतू सिंह सुशांत के फ्लैट पर पहुंची थी। इस जानकारी के लगभग आधे घंटे बाद मुंबई पुलिस सुशांत के फ्लैट पर पहुंची। मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सुशांत ने आत्महत्या करने के पहले अंदर से दरवाजा लगा लिया था। जबकि कहा जा रहा है कि सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी उस समय फ्लैट में मौजूद थे। लेकिन सिद्धार्थ को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पिठानी ने जब सुशांत का दरवाजा खोला तो अंदर से बंद था। काफी कोशिश के बाद दरवाजा नहीं खुला तो एक चाबीवाले को बुलाया गया। इस चाबीवाले ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी है कि जब उसने अपनी चाबी से दरवाजे को खोला तो पिठानी ने उसे नीचे भेज दिया।