सुशांत के पिता के बारे में दिए बयान पर माफी मांगें
@ the special news
सुशांत मामले में भड़के शिवसेना सांसद संजय राउत सुशांत के पिता पर की थी गलत बयानबाजी
मुंबई ब्यूरो। शिवसेना सांसद संजय राउत से जब पत्रकारों ने प्रश्न किए तो उन्होंने पत्रकारों को जमकर डांट पिलाई। पत्रकारों को भी राउत ने डपटते हुए कहा कि सुशांत के परिवार और मेरा मामला है, उन्हें इससे क्या लेना-देना?
बिहार में भाजपा विधायक और सुशांत सिंह के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू
ने शिवसेना सांसद संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है। जिसमें कहा कि सुशांत के पिता के बारे में दिए बयान पर माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ कोर्ट में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
नोटिस में कहा है कि राउस ने 48 घंटे में खेद प्रकट नहीं किया और क्षमा नहीं मांगी तो कार्रवाई करेंगे। राउत ने बयान दिया था कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी की थी और सुशांत की अपने परिवार से अनबन थी।
महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश
विधायक नीरज सिंह के एडवोकेट अनीस झा ने कहा कि राउत को माफी मांगना चाहिए, क्योंकि गलती सभी से होती है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम कार्रवाई करेंगे। मामले में राउत ने कहा कि बयान देने में कोई गलती की है तो इस बारे में सोच सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के आधार पर बयान दिया था। साथ ही कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है।