सुशांत के कुर्ते नहीं ,बाथरोब बेल्ट मिला बेड पर सीबीआई को
- सीबीआई रिया को नोटिस भेजकर करेंगी पुछताछ
- जांच के सभी बिंदुओं पर प्रश्न तैयार, जल्द ही खुल सकता है पर्दा
मुंबई ब्यूरो। फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की कुर्ते के फंदे की जगह बाथरोब बेल्ट से गला घुटने की बात सामने आई है। सीबीआई को जहां बेड पर बाथरोब बेल्ट टूटा हुआ मिला है वहीं मुंबई पुलिस ने फोरेसिंग जांच में हरे रंग के कुर्ते पर ही गले के रेशे मिलने की बात सामने आने की बात कहीं थी।
सीबीआई की जांच तेजी से चल रही है। सभी लोगों से पुछताछ के साथ ही रिया से पुछताछ के पहले एक जमीन तैयार की गई है। अब रिया को नोटिस जारी कर एक आरोपी की तरह पुछताछ होने की चर्चा जोरो पर है। रिया व सुशांत के चार्टेड एकाउंटेंट से भी बात की गई है। 15 करोड़ रुपए को लेकर कई तरह के प्रश्न पुछे गए है। सीबीआई को सुशांत के कर्मचारियों के बयान में काफी बदलाव मिला है। सीबीआई पूरी तरह से ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रही है। किसी भी हालात में मर्डर मिस्ट्री को लेकर कोई गलती नहीं सीबीआई नहीं करना चाहती है। जो अधिकारी उसमें जांच कर रहे है वे काफी टेलेंटेड है। बड़े-बड़े प्रकरणों को सुलझा चुके है। गौरतलब है कि सुशांत के जो फोटो जारी हुए थे उसमें भी उनके गले पर बेल्ट के बक्कल के निशान दिख रहे थे।