तीन साल पहले के मैसेज में ऐसा क्या था कि पादूकोण फंसी
Sep 23, 2020, 22:26 IST

- ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े 5 सबूत सामने आए, वाट्सअप चैट भी
मुंबई ब्यूरो। तीन साल पहले ऐसा मैसेज सामने आया कि अब अभिनेत्री दीपिका पादूकोण को जेल भी जाना पड़ सकता है। ड्रग्स कनेक्शन से जुड़े 5 सबूत एनसीबी के सामने आए है। कई अभिनेत्रियों को एनसीबी ने समन भी जारी किए है।
रिया चक्रवर्ती और जया शाह के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद अब कई अभिनेत्रियां भी फंसने जा रही है। पुछताछ में कई नाम सामने आने के बाद कई अभिनेत्रियों की मुसीबतें बड़ा दी है। रिया ने अपने आप को उलझते देखा तो उन्होंने कई लोगों को इसमें फंसा दिया है। अब रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत तो बढ़कर 6 अक्टूबर कर दी गई है। सारा खान, श्रद्धा कपूर सहित कई अभिनेत्री इसमें फंस रही है। इन सभी से पुछताछ के बाद कई बातें सामने आएगी।