सिद्धारमैया पर लगी मुहर, सिद्धारमैया जीते और डी के शिव कुमार मना लिए गए

KARNATAKA


द स्पेशल न्यूज़// बंगलुरु - दिल्ली ब्यूरो// राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच काफी देर बातचीत हुई है और इस बैठक में रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थ।  

 

अब तय हो गया है जिसे कांग्रेस के नेता भी सूत्रों के हवाले से बता रहे है की सिद्धारमैया के अब मुख्यमंत्री पद पर राहुल गांधी व कांग्रेस कमिटी ने मोहर लगा दी है।

 

जल्द ही आज कांग्रेस प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की जा सकती है।  

Share this story