प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20% तक ले जाने के प्रयास हों
Updated: Sep 10, 2023, 18:20 IST
द स्पेशल न्यूज़// नयी दिल्ली ब्यूरो// प्रधानमंत्री ने जी20 के पहले व बेहद महत्वपूर्ण सत्र में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' की शुरुआत कर विश्व के सामने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव रखे। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि 'समय की मांग है कि सभी देश फ्यूल ब्लेंडिंग के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रस्ताव है कि पेट्रोल में इथेनॉल ब्लेंडिंग को ग्लोबल स्तर पर 20 परसेंट तक ले जाने के लिए इनिशिएटिव लिया जाए या फ़िर, global good के लिए हम कोई और ब्लेंडिंग मिक्स निकालने पर काम करें, जिससे एनर्जी सप्लाई बनी रहे।
गौरतलब है कि इस गठबंधन में अमेरिका, इटली, ब्राज़ील, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, मॉरीशस, यूएई और बांग्लादेश शामिल हैं। वरिष्ठ ऊर्जा विशेषज्ञ के अनुसार ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस में कई बड़े बायोफ्यूल उत्पादक देशों के जुड़ने से नए युग की शुरूआत हो गयी है।