डेटा के आधार पर सेबी की विफलता के निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं- सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी
Updated: Jul 19, 2023, 15:23 IST
![16](https://thespecialnews.com/static/c1e/client/86047/uploaded/4ac91e6f6fc4603bd61eabf11f12cb58.jpg)
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी ने अडानी ग्रुप मामले में रिपोर्ट सार्वजनिक कर दिया है। वरिष्ठ जस्टिस अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रिपोर्ट में कहा है कि सेबी की ओर से सफाई और उपलब्ध डेटा के आधार पर कमेटी के लिए इस निष्कर्ष पर पहुंचना संभव नहीं होगा कि मौजूदा नियामक तंत्र की विफलता रही है।
विशेषज्ञ समिति का काम यह जांचना नहीं है कि शेयर के दाम बढ़ना उचित था या नहीं, कमिटी का काम यह पता लगाना है कि क्या कोई नियामक विफलता थी।
यह स्पष्ट है कि SEBIसक्रिय रूप से बाजार में परिवर्तन और शेयर के मूल्य में बदलाव पर नजर रखे हुए था।
एक्सपर्ट कमिटी का मानना है कि इस तरह की सभी जांचों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए। इस वक्त इम्पीरिकल डेटा के साथ SEBI की ओर से दिए गए स्पष्टीकरणों को ध्यान में रखते हुए, प्रथम दृष्टया, समिति के लिए यह निष्कर्ष निकालना संभव नहीं होगा कि शेयर मूल्य में हेर-फेर के आरोप में नियामक की विफलता रही है।