अंतरराष्ट्रीय कैंपस खोलने वाला आईआईटी मद्रास देश का पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान 

IIT

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली - चेन्नई ब्यूरो// राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उच्च शिक्षा को उच्च स्तर तक ले जाने की सोच है। इसके तहत उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण पर जोर देते हुए भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों को विदेशों में कैंपस खोलने के लिए प्रोत्साहित करना प्रमुख रूप से है।

 

 

हाल ही में ज़ांज़ीबार-तंजानिया में आईआईटी मद्रास का कैंपस खोलने की घोषणा हुई है जो एक महत्वपूर्ण कदम है। आईआईटी मद्रास का अंतरराष्ट्रीय कैंपस होना अब इतिहास में दर्ज हो गया है क्योंकि संस्थान पहला भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बन गया है जिसका अंतरराष्ट्रीय कैंपस है । भारत सरकार के विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर और ज़ांज़ीबार के राष्ट्रपति की उपस्थिति में आईआईटी मद्रास के ज़ांज़ीबार-तंजानिया में कैंपस खोलने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर भी किये हैं ।
आईआईटी मद्रास के ज़ांज़ीबार-तंजानिया में प्रस्तावित कैंपस में अक्टूबर २०२३ में पाठ्यक्रम शुरू होने की उम्मीद है।

Share this story