लद्दाख में 'एप्रीकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल' की शुरूआत से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Updated: Apr 17, 2022, 22:21 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// सप्ताह भर चलने वाला चुली मेंडोक महोत्सव कल लेह के धोमखर ढो में शुरू हुआ। लद्दाख में 'एप्रीकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल' (चुली मेंडोक महोत्सव) का दूसरा संस्करण मनाया जा रहा है।
पर्यटन विभाग लद्दाख क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय संघों के सहयोग से इस उत्सव का आयोजन कर रहा है। लेह हिल काउंसिल के अध्यक्ष/सीईसी, ताशी ग्यालसोन ने लेह के धोमखर में एप्रीकॉट ब्लॉसम फेस्टिवल का उद्घाटन किया।