आज है फुल ड्रेस रिहर्सल, पथ संचलन को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवायजरी जरूर पढें

नई दिल्ली में आज फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस पर होनी पथ संचलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार ही लोग अपना प्लान बनाये ताकि उन्हें आवागमन में परेशानी ना उठानी पड़े।

 

ट्रैफिक एडवाइजरी : लोग ध्यान रखें
22 जनवरी २०२३ को रात 11 बजे से परेड खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होग।  
 23 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से परेड समाप्त होने तक C-HEXAGON-INDIA GATE यातायात के लिए बंद रहेगा
23 जनवरी को सुबह 10 बजे से तिलक मार्ग और सुभाष मार्ग के दोनों ओर यातायात बंद रहेगा
अगर मेट्रो सेवाओं की बात करें तो मेट्रो चलती रहेंगी, लेकिन परेड और फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कुछ स्टेशन बंद रहेंगे
 गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक से शुरू होगी, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, सी हेक्सागोनल से होते हुए नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। परेड में शामिल झांकियां तिलक मार्ग से लाल किले तक जायेंगी।

Share this story