डीआरडीओ द्वारा विकसित मानव रहित विमान का सफल परीक्षण
Sat, 2 Jul 2022
डीआरडीओ द्वारा विकसित मानव रहित विमान का सफल परीक्षण
आज का दिन भारतियों के लिए बेहद खास है। क्योंकि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने मानवरहित कम्बेट एरियल व्हीकल-यूसीएवी का सफल परिक्षण उड़ान भरी । ऑटोनोम्स फ्लाइंग टेक्नालॉजी डेमोंस्ट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की गयी कर्नाटक में चित्रदुर्ग में एरोनाटिकल टेस्ट रेंज में। भारत ने मानवरहित कम्बेट एरियल व्हीकल-यूसीएवी का सफल परीक्षण एक बड़ी उपलब्धि है। यह उड़ान पूरी तरह से स्वचलित थी।