डीआरडीओ द्वारा विकसित मानव रहित विमान का सफल परीक्षण

डीआरडीओ द्वारा विकसित मानव रहित विमान का सफल परीक्षण

आज का दिन भारतियों के लिए बेहद खास है। क्योंकि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने मानवरहित कम्‍बेट एरियल व्‍हीकल-यूसीएवी का सफल परिक्षण उड़ान भरी । ऑटोनोम्‍स फ्लाइंग टेक्‍नालॉजी डेमोंस्ट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की गयी कर्नाटक में चित्रदुर्ग में एरोनाटिकल टेस्‍ट रेंज में। भारत ने मानवरहित कम्‍बेट एरियल व्‍हीकल-यूसीएवी का सफल परीक्षण एक बड़ी उपलब्धि है। यह उड़ान पूरी तरह से स्‍वचलित थी।

Share this story