नागपुर में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आईआईएम के स्थाई परिसर का उद्घाटन

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली-नागपुर ब्यूरो// नागपुर में आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नए आईआईएम  परिसर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह सिर्फ शैक्षणिक प्रशिक्षण मैदान न रहकर छात्रों को जीवन जीने का नया नज़रिया भी देगा। हम ऐसे युग में रह रहे हैं जहां इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को सराहा और प्रोत्साहित किया जाता है।

 

साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा की राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका सराहनीय है और आईआईएम  नागपुर के कार्यक्रम से महिला उद्यमियों को काफी मदद मिलेगी।

Share this story