प्रधानमंत्री मोदी ने मोढेरा स्थित माता मोढेश्वरी देवी मंदिर के किए दर्शन

pm bew

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// प्रधानमंत्री ने गुजरात दौरे में मेहसाणा में 3,900 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। मेहसाणा को विकास परियोजनाओं का तोहफा देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी माता मोढेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे और माता की पूजा अर्चना की। 

 

मोढेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्य मंदिर पहुंचे । प्रधानमंत्री मोदी ने वहां 3 डी -प्रोजेक्शन मैपिंग शो का शुभारंभ किया । 

रविवार को मेहसाणा में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे में बडी संख्या मे उपस्थित लोग पीएम मोदी को देखने के लिए पहुंचे। उनके पहुँचने पर सडकों के दोनों किनारों पर लोग खडे होकर पीएम मोदी का अभिवादन किया।

Share this story