मारुति सुजुकी इंडिया की न्यू वैगनआर-2022 एडिशन लोगों में चर्चा का विषय

WAGON

द स्पेशल न्यूज़//  दिल्ली ब्यूरो/ /मारुति सुजुकी इंडिया की हाल ही में लांच हुई  न्यू वैगनआर का नया एडिशन लोगों के बीच नयी चर्चा का विषय बन गया है। देश की राजधानी नयी दिल्ली में न्यू वैगनआर की  कीमत 5.39 से 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।


मारुति की लॉन्च की गयी 2022 की इस वैगनआर में हैं कई एडवांस्ड फीचर्स । और आपको बता दें इसका माइलेज भी है ज्यादा। इसलिए कार को खरीदने वालों की जेब पर भी यह वर्शन बिलकुल भी नहीं है भारी। 

WAGON 1

न्यू वैगनआर में व्यापक रूप से एक मजबूत डिजाइन दी गयी है। और देखने पर यह बेहतरीन डिज़ाइन में कार मजबूत दिखती है। 
और इस आकर्षक डिज़ाइन के कारण नयी कार लेने वालों के साथ साथ सभी को आकर्षक व मनमोहक लग रही है।

WAGON 2

Share this story