मानसून की शुरुआत: त्वचा की समस्याओं से परेशान हैं तो जाने उपाय !

monsoon 3

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// मानसून की शुरुआत के साथ, हमें न केवल बारिश के मौसम का अनुभव होता है, बल्कि हम भीगने का मज़ा भी लेना पसंद करते हैं ।लेकिन यह मौसम त्वचा की कई समस्याओं के बढ़ने का भी होती हैं। 

 

हमारी दिनचर्या में रोज़ काम पर जाना और दिनभर कई गतिविधियां भी रहती हैं। ऐसे में सभी आयु वर्ग के लोगों में त्वचा सम्बंधित परेशानियों से बचने के उपाय आज़माए भी जाते हैं । बारिश में भीगने के  बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह बता रहे हैं डॉ उपाध्याय जो त्वचा रोग के विशेषज्ञ हैं। 

mon 2

 

ऑफिस या घर पर एयर कंडीशनर वातावरण में ज्यादा बैठने से त्वचा शुष्क हो सकती है, पर्याप्त तरल पदार्थ पीते रहे । इस मौसम में अधिक समस्या मुंहासे निकलने की भी होती हैं । भीगने से त्वचा पर खुजली के समस्या भी हो सकती है। 
इसलिए, इन समस्याओं से निपटना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि ये त्वचा रोगों आपके लिए इस बेहतरीन मौसम में परेशानी का सबब बन  सकते हैं। 

यदि आपको बारिश के मौसम में आपको त्वचा की समस्याओं का समाधान चाहिए तो हमें ईमेल कीजिये ।

email - thespecialnews@gmail.com

Share this story