उपभोक्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरुरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

gadkari

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// वाहन में बैठे हुए लोगों की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण विषय है । चाहे शहर या गांव की सड़क पर चलने वाले वाहन हो या फिर हाईवे पर चल रहे वाहन यात्रियों की सुरक्षा जरुरी है। इसके लिए गाड़ियों में लगे एयर बैग से काफी हद तक सुरक्षा मिलती है। 


 "हमने 8 यात्रियों को ले जाने वाले सभी वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए हैं, चाहे वे किसी भी मॉडल, प्रकार और वाहन की कीमत पर हों। यह गरीब उपभोक्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा", केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ।  

Share this story