इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन

Ministry health

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो//केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल को अब मंजूरी दे दी। इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक को 18 वर्ष या उसे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इंट्रानेजल वैक्सीन इनकोवैक को शुक्रवार से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। जिन भी लोगों ने चाहे कोविशील्ड वैक्सीन ली हो या कोवैक्सीन ली है वे इसे एहतिहाती डोज के रूप में ले सकेंगे।

 

Precautions

Share this story