ट्रेनों को टकराने से रोकने में भारत बना सक्षम व आत्मनिर्भर, जाने स्वदेश निर्मित किस तकनीक से यह संभव हो पाया है

द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो//दुनिया की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली का आज सिकंदराबाद में रेलवे ट्रैक पर परिक्षण हुआ । 

 

दो विपरीत दिशा में आने वाली रेल में टक्कर न हो इसके लिए ये प्रणाली कारगर साबित हुई । इस सुरक्षा प्रणाली को "कवच" नाम दिया गया है।  
"कवच प्रणाली" से लगभग शून्य प्रतिशत तक ट्रैन के बीच होने वाली टक्कर की दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सकता है 
इसका परिक्षण रेलवे ने आज दो ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विपरीत दिशा में चलकर किया । 'कवच' सुरक्षा प्रणाली के उपयोग से दोनों ट्रेन टकराई नहीं और स्वतः ही दोनों रेलगाड़ियों की गति धीमी होती गई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार इस सुरक्षा प्रणाली में कम खर्च आता है। जहाँ एक और विश्व के अन्य देशों में उपयोग में आने वाली सुरक्षा प्रणाली में लगभग ४ गुना खर्च लगता है कवच को लगाने पर 50 लाख रुपये प्रति किलोमीटर की लगत आती है। 
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "इस साल  'कवच' सुरक्षा आधारित प्रणाली 2,000 किलोमीटर तक बन जाएगी और हर साल 4,000-5,000 किलोमीटर तक आने वाले वर्षों  में कर पाने की क्षमता हो सकेगी ।"

Share this story