नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ में पोषण उत्सव का उद्घाटन 

smriti

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ में पोषण उत्सव का आज उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में " पोषण अभियान" की शुरुआत की थी।

 

" पोषण अभियान" का लक्ष्य 0-6 वर्ष के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में पोषण के स्तर में सुधार लाना और यह समयबद्ध तरीके से करना है। स्मृति ईरानी ने कहा कि पोषण अभियान ने देश में जन आंदोलन का रूप ले लिया है।
 पोषण उत्सव में आकर जागरूक होने में स्मृति ईरानी ने लोगों से आह्वान किया कि कर्तव्य पथ में आकर 'पोषण उत्सव' का दौरा जरूर करें ।

Share this story