विश्व की पहली इंट्रा-नेजल वैक्सीन को सरकार से मिली मंजूरी
Updated: Dec 2, 2022, 13:02 IST
कोरोना से लड़ाई में एक नए हथियार का अनुसन्धान अब पूरा हो गया है । केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कोरोना से लड़ने वाली दुनिया की पहली इंट्रा-नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इसे भारत बायोटेक ने बनाया है ।
केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने नयी दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक की। जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत स्वायत्त संस्थानों की समितियों की बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने करते हुए यह जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस इंट्रा-नेजल वैक्सीन के लिए उत्पाद विकास और क्लीनिकल परीक्षणों का खर्च कोविड-१९ सुरक्षा मिशन के अंतर्गत जैव प्रौद्योगिकी विभाग और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद ने वहन किया है ।