देश में पहला 'वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड' हुआ जारी

Soil card

द स्पेशल न्यूज़ //दिल्ली ब्यूरो// भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना सॉयल हेल्थ कार्ड ने भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया है । और अब जंगलों की मिट्टी के बारे में जानने के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड जारी करने की योजना बनाई गयी है । देश में पहली बार यह हुआ है।

 

 

वन उत्पादकता संस्थान ने झारखण्ड के रांची में वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया ।
जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार विश्व प्रति सेकंड एक एकड़ जमीन के बराबर मिटटी खो रहा है और लगभग 60 साल के बाद हम मृदा विहीन हो सकते हैं । यह रिपोर्ट डराने वाली है ।
केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की स्वीकृति से भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून द्वारा वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था । 

Share this story