सीबीआई ने जॉइंट ड्रग कंट्रोलर को किया गिरफ्तार,4 लाख की रिश्वत लेने का आरोप
Jun 23, 2022, 23:15 IST
द स्पेशल न्यूज़// दिल्ली ब्यूरो// सीबीआई ने जॉइंट ड्रग कंट्रोलर एस ईश्वर रेड्डी को कथित तौर पर 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। टाइप 1 और टाइप 2 मधुमेह के रोगियों को ब्लड शुगर कण्ट्रोल करने व प्रबंधन के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स के उत्पाद इंसुलिन एस्पार्ट इंजेक्शन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को छोड़ने के लिए एस ईश्वर रेड्डी रिश्वत दे गयी है।
कंपनी ने आरोपों से इनकार किया है। सिनर्जी नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिनेश दुआ ने एस ईश्वर रेड्डी को कथित तौर पर रिश्वत दी उन्हें भी सीबीआई एजेंसी ने गिरफ्तार किया है।