भाजपा का हिमाचल प्रदेश में विजय संकल्प अभियान
द स्पेशल न्यूज़ //शिमला -दिल्ली ब्यूरो// हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नाम वापस लेने की समाप्ति के बाद अब कुल 413 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है ।
गौरतलब है की हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर चुना होने वाले हैं । नामांकन वापसी के अंतिम दिन 92 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। कांग्रेस पार्टी के 8 बागी उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है। नामांकन वापसी की प्रक्रिया अब जब पूरी हो गयी है तो अब सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बह आवंटित कर दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने विजय संकल्प अभियान के माध्यम से हिमाचल में औपचारिक रूप से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। भाजपा के 32 स्टार प्रचारक सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से जनसभाओं के साथ अपना "विजय संकल्प अभियान" से शुरुआत की । भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे ।